इतिहास
संत गाब्रिएल स्कूल , धवैया
संत गाब्रिएल उच्च विधालय , धवैया की स्थापना 1980 में BROTHERS OF ST. GABRIEL EDUCATION SOCIETY द्वारा किया गया | यह विधालय इस क्षेत्र का अकेला धार्मिक अल्पसंख्यक विधालय है | यहाँ सभी जाती, धर्म, एवं अमीर-ग़रीब को समान भाव से ज्ञान की ज्योति प्रदान की जा रही है | पहले इस विधालय कि नाम व्यावसायिक सह शैक्षणिक विधालय था लेकिन वर्तमान समय में यह संत गाब्रिएल उच्च विधालय , धवैया के नाम से प्रचलित है |
ब्रदरों ने 1986 में विधालय संचालन का भार स्थानीय लोगों पर सौंप दिया , लेकिन स्थानीय लोग विधालय चलाने में असमर्थता प्रकट करते हुए 15 अगस्त 1993 में आम सभा के निर्णय अनुसार ब्रदरों से पुनः विधालय संचालन के लिए 28 अगस्त 1993 को स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य एवं कुछ अन्य ग्रामीणों ने राँची जाकर ST. GABRIEL EDUCATION SOCIETY के अध्यक्ष से प्रार्थना किया ताकि इस क्षेत्र में ज्ञान की ज्योति न बुझ जाए | पुनः आम सभा के द्वारा विधालय को बेशर्त BROTHERS OF ST. GABRIEL EDUCATION SOCIETY को वापस सौंप दिया गया | तब सेयह विधालय इस क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है |
No comments:
Post a Comment